January 6, 2025 6:51 pm

राज्यपाल द्वारा कायाकल्प किये गये आंगनबाडी़ केन्द्रों पर प्री-स्कूल किट का किया गया वितरण

न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी। बाराबंकी में आज महामहिम राज्यपाल द्वारा हिन्द मेडिकल कॉलेज के सभागार में प्री-स्कूल किट वितरण किया गया। राज्यपाल के आगमन पर कार्यक्रम के आरम्भ में सर्वप्रथम राष्ट्रगान तदोपरान्त कार्यकत्री द्वारा स्वागत गीत गाया गया। जिला प्रशासन द्वारा राज्यपाल एवं उपस्थिति जनप्रतिनिधियों को पारिजात वृक्ष भेट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती बेबी रानी मौर्या कैबिनेट मंत्री बाल विकास विभाग, सतीश चन्द्र शर्मा राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद व नागरिक आपूर्ति, श्रीमती राजरानी रावत जिला पंचायत अध्यक्षा, अंगद सिंह सदस्य विधान परिषद, साकेन्द्र प्रताप वर्मा विधायक कुर्सी, दिनेश रावत विधायक हैदरगढ़, सत्येन्द्र कुमार जिलाधिकारी, दिनेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक, अन्ना सुदन मुख्य विकास अधिकारी, सहित अन्य गणमान्यजनों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐ कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्या द्वारा केन्द्र पर शालापूर्व शिक्षा हेतु महामहिम की प्रेरणा से आई०सी०आई०सी०आई बैंक के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के पढ़ाई हेतु प्री-स्कूल किट वितरण से समाज में सकारात्मक प्रभाव परिलक्षित होगा। मंत्री द्वारा बताया गया कि स्वस्थ एवं सक्षम भारत की अवधारणा को साकार करने तथा महिलाओं और बच्चों का कुपोषण दूर करने हेतु आंगनबाड़ी सेवायें एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।

बाल विकास विभाग बाराबंकी में विगत 5 वर्षों में 240 नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण हुआ है, एवं 66 नवीन आ०बा केन्द्र निर्माणाधीन है। जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित आठ उत्पादन इकाइयों के माध्यम से संचालित 3056 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत 373151 लाभार्थियों को अन्न पूरक पोषाहार उपलब्ध कराया जा रहा है, साथ ही केंद्र पर नियमित आने 03 से 06 वर्ष के बच्चों को एम०डी०एम मेन्यू के अनुसार गर्म पका पकाया भोजन भी दिया जा रहा है। जनपद में पोषण अभियान इत्यादि अनेक गतिविधियों के प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन से सैम बच्चों का प्रतिशत 1.01ः है, जो कि सैम बच्चों के सुधार में उल्लेखनीय प्रगति का द्योतक है।

राज्यपाल द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्री-स्कूल किट वितरण उपरान्त अपने सम्बोधन में समाज के उत्थान में आ० बा० कार्यकत्रियो की महती भूमिका का उल्लेख करते हुए जनपद में संस्थागत प्रसव में हुए उल्लेखनीय वृद्धि को आधुनिक समाज की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है। बच्चों की प्रगति व उत्थान हेतु गैर सरकारी संस्था के साथ-साथ प्रबुद्धजनों का आवाहन किया कि समाज के नवनिहाल के पोषण व शालापूर्व शिक्षा के विकास में अपना अमूल्य योगदान करें जिससे नवीन व सशक्त भारत का निर्माण हो सके। महामहिम द्वारा जनपद में किये गये नवाचार स्वस्थ मूल, सुपोषित फूल अभियान के तहत 400 एनीमिक गर्भवती महिलाओं को पोषण किट (पीनट बार, रागी बिस्कुट, ड्राई फूड्स) का वितरण करने साथ-साथ निरन्तर अनुश्रवण करने से 349 गर्भवती महिलाओं एनीमिया मुक्त होकर स्वस्थ प्रसव की साक्षी बनने की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। राज्यपाल ने कहा कि बच्चों के इस प्रकार के कार्यक्रमों में विभागीय कार्यो को समाहित करते हुए एक गीत तैयार कराना चाहिए और कार्यक्रम के दौरान समस्त विभागीय कर्मचारी और बच्चों के द्वारा इस गीत का गायन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से ऐसे आयोजनों में बच्चों के द्वारा कार्यक्रम का संचालन कराया जाए, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास जागृत हो और उन्हें सीखने का अवसर भी मिल पाए। उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सभी माता पिता अपने बच्चों का पालन पोषण सकारात्मक सोच के साथ सृजनात्मक तरीके से करें।

अखिलेन्द्र दुबे जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा लिखित पोषण आहार पुस्तिका में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध मोटे अनाज से निर्मित 108 पौष्टिक व्यंजन को बनाने की विधि का उल्लेख किया गया, उसका आंगनबाड़ी बहनें गर्भवती व धात्री महिलाओं को समझाएं जिससे महिलाएं अपने आहार को पौष्टिक कर सकें। जनपद बाराबंकी में जिलाधिकारी के निर्देशन में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की आयोजित दक्षता परीक्षा की प्रशंसा की गयी उक्त परीक्षा आयोजन व दिये जाने वाले प्रशिक्षण से आ० बा० कार्यकत्रियों के शालापूर्व शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि होगी। जिससे समाज स्वस्थ सुपोषित बन सकेगा। राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा द्वारा संबोधित करते हुए राज्यपाल द्वारा प्री-स्कूल किट वितरण से आ० बा० केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि होगी साथ ही अभिभावक अपने बच्चों को केन्द्र पर भेजने में रुचि रखेंगें। मंत्री ने जिला प्रशासन द्वारा राज्यपाल से प्री स्कूल किट वितरण कार्यक्रम की सफलतापूर्वक आयोजन की प्रशंसा की गयी।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List