December 22, 2024 11:10 pm

डॉ. अंबेडकर सामाजिक एकता मंच का 5 वाँ स्थापना दिवस समारोह संपन्न

सादुलपुर। डॉ. अम्बेडकर सामाजिक एकता मंच के तत्वावधान में कारगिल दिवस व संगठन 5 वा स्थापना दिवस एवं कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम दिनांक 26 जुलाई को कृषि उपज मंडी राजगढ़ में हुआ।

जिसमें मुख्य अतिथि चौधरी विरेन्द्र कुमार जी, राष्ट्रिय अध्यक्ष, डॉ.अंबेडकर सामाजिक एकता मंच अति विशिष्ट अतिथि अमरचंद फौजी ,मीणा आदिवासी समाज सेवा संघ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष, सुभाष चन्द्र बरोड़ प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान, रामनिवास धानिया हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष,साहिब राम प्रदेश अध्यक्ष पंजाब,

मुख्य अतिथि चौधरी विरेन्द्र कुमार जी बताया कि जब तक हम सामाजिक जागरूक नहीं होते हैं जब हमारा भला नहीं हो सकता।अमरचंद फौजी साहब ने देश के कारगिल युद्ध के चर्चा करते हुए कहा कि फोज में दिन रात एक हमारी रक्षा करते हैं। हमारा फर्ज बनता है हम अपने बच्चों को देश की सेवा के प्रति प्रेरित करें । सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे।

संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर व कारगिल में हुए शहिदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। दारा सिंह झुंझुनूं,पृथ्वीसिंह, मण्डल अध्यक्ष सीकर, देवकरण मंडल कोषाध्यक्ष,रोहतास सैनी , मण्डल प्रवक्ता सीकर,चैतराम प्रदेश मिडिया प्रभारी राजस्थान, दुर्गावती सिंहमार जिला अध्यक्ष हनुमान गढ , सोमबीर बेरवाल जिला प्रभारी चुरू, रामनिवास मेघवाल जिला अध्यक्ष अलवर,झीण्डूराम धोलिया जिला अध्यक्ष चुरू एवं अन्य सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने बाबासाहेब की मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

3
Default choosing

Did you like our plugin?