न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी) लखनऊ। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के समन्वय से प्रदेश में बाढ़ आपदा के प्रति 44 अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील जनपदों में बाढ़ आपदा पर राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का आयोजन आज योजना भवन स्थित सभागार में किया गया। मॉक एक्सरसाइज़ के तृतीय एवं अन्तिम चरण में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी, पी.वी.एस.एम, ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम,(से.नि.) की अध्यक्षता में बाढ़ आपदा के प्रति 44 अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील जनपदों में भौतिक रूप से मॉक एक्सरसाइज़ का अभ्यास कराया गया।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री राम केवल ने दी। उन्होंन बताया कि मॉक एक्सरसाइज़ की शुरुआत सुबह 9 बजे हुई। सबसे पहले राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से सभी जनपदों को बाढ़ अलर्ट की सूचना दी गयी। इसके बाद जनपदों ने एस0ओ0पी0 एवं प्दबपकमदज त्मेचवदेम ैलेजमउ के अनुसार कार्यवाही शुरू की। सभागार से सचिव एवं राहत आयुक्त, जी. एस. नवीन कुमार, राज्य स्तरीय अधिकारियों एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार के प्रतिनिधियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपदों की प्रक्रिया का सजीव चित्रण देखा एवं उनके कार्यों की समीक्षा की। मॉक एक्सरसाइज़ के दौरान जनपदों ने विभिन्न स्थलों पर राहत एवं बचाव प्रक्रिया की कार्यवाही नदी एवं तालाब में डूबते हुए व्यक्ति को बचाने की कार्यवाही की। बाढ़ के दौरान राहत शिविर का प्रदर्शन तथा प्राथमिक चिकित्सा का उपचार एवं आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायलों को चिकित्सा केंद्रों में ले जा कर उपचार करने की कार्यवाही का प्रदर्शन किया गया।
राम केवल ने बताया कि जनपद बाराबंकी एवं रायबरेली में संचार व्यवस्था ठप होने पर टेलीकॉम सर्विस कॉम्पनियों द्वारा त्वरित गति से पहुँच कर संचार व्यवस्था पुनः सुचारु रूप से संचालित की। इस वर्ष की मॉक एक्सरसाइज़ में प्रथम बार आपदा के दौरान सभी संचार व्यवस्था ठप होने के कारण हैम रेडियो के माध्यम से संवाद किया गया और जनपदों से जुड़े हैम रेडियो ऑपरेटर ने आपस मे हैम रेडियो से संवाद कर सूचना एवं कृत कार्यवाही से राज्य/जनपद ई0ओ0सी0 को अवगत कराया।
अपरान्ह में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष तथा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार के प्रतिनिधि ब्रिगेडियर आर गुरुंग ने जनपद बाराबंकी में आयोजित मॉक एक्सरसाइज़ हेतु लगाए गए कमांड पोस्ट तथा राहत/चिकित्सा शिविर तथा जिला इमरजेन्सी ऑपरेशन सेंटर का क्षेत्रीय भ्रमण किया तथा जनपद के अधिकारियों के साथ समीक्षा की।
साथ ही आज विश्व ड्राउनिंग प्रिवेन्शन दिवस के अवसर पर सभी जनपदों ने मॉक एक्सरसाइज़ के दौरान ही डूबने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को शून्य करने के लिए आम जन मानस को जागरूक भी किया। जागरूकता एवं किसी भी आपदा के दौरान क्या करें, क्या न करें की सही जानकारी से ही हम आपदा की घटनाओं को शून्य किया जा सकता है।
योजना भवन सभा कक्ष से इस बैठक एवं मॉक एक्सरसाइज़ का समन्वय राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार के प्रतिनिधि ब्रिगेडियर अजय गंगवार(से०नि०)वरिष्ठ सलाहकार ने किया। इस दौरान उ0 प्र0 राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकारण के सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।