December 23, 2024 4:24 pm

पूछे गए प्रश्न का उत्तर न देने पर छात्र का सिर मेज पर लड़ाकर फोड़ा

अभिभावक ने सरकारी विद्यालय के शिक्षक पर दर्ज कराई रिपोर्ट 

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद छेत्र में अक्सर स्कूलों में बच्चों पर शिक्षकों के उत्पीड़न के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं मलिहाबाद थाना क्षेत्र से दूसरा शिक्षक के उत्पीड़न का मामला एक सामने आया है। जहां, पर गोशालालपुर के राजकीय हाई स्कूल में पूछे गए प्रश्न का उत्तर न देने पर गुस्साए शिक्षक ने दो छात्रों का सिर फोड़ दिया। शिक्षक की हरकत से नाराज परिजनों ने मलिहाबाद कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

मलिहाबाद प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि क्षेत्र के पुरवा गांव निवासी एक अभिभावक ने सरकारी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। लिखित शिकायत में छात्र के पिता ने बताया कि वह खेती बाड़ी कर बेटे (16) को स्कूल भेजते हैं। उनका बेटा काकोरी कस्बे के राजकीय हाईस्कूल में कक्षा सात में पढ़ता है। उनका का आरोप है कि सोमवार को बेटा अपने सहपाठी के साथ स्कूल में पढ़ने गया था। इस दौरान शिक्षक मो. सलीम आशिके रसूल ने दोनों से एक प्रश्न पूछा। बेटा व उसका सहपाठी शिक्षक के प्रश्न का उत्तर नहीं दे सका। इस पर शिक्षक का पारा हाई हो गया। पिता का आरोप है कि शिक्षक ने दोनों बच्चों की बेहरमी से पिटाई कर आपस में उनका सिर लड़ा दिया।

इसके बाद बेटे का सिर टेबल पर कई बार लड़ाया। जिससे उनके बेटे का सिर फट गया। बताया कि उनके बेटे के सिर पर चार टांके लगे है। जबकि, शिक्षक की पिटाई से बेटे के सहपाठी का पूरा शरीर काला पड़ गया है। पिता का आरोप है कि शिक्षक ने घर पर बात न बताने के लिए दोनों छात्रों को धमकाया था। जब बेटा घर पहुंचा तब उनसे परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद पिता बेटे को लेकर मलिहाबाद कोतवाली पहुंचा, जहां उन्होंने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर लिखित शिकायत की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षक के विरोध मुकदमा दर्ज कर लिया है। और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List