न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी) लोकसभा चुनाव में इडिया गठबंधन की सफलता के बाद जहां सपा में उत्साह बढ़ा है वहीं यूपी कांग्रेस की बंजर धरती मे भी हरियाली दिखने लगी है। यूपी में भाजपा की बादशाहत को धराशाही करने वाले इंडिया गठबंधन के मुख्य राजनीतिक दल कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष अजय राय को बड़ा श्रेय जाता है। इनके प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद लम्बे समय बाद पार्टी को सफलता मिली और यहां एक से 6 लोकसभा सीटें जीतने की बड़ी उपलब्धि हासिल हुई। साथ ही श्री राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे लोकप्रिय नेता को वाराणसी जैसी धर्म नगरी में लोकसभा चुनाव में करारी चुनौती देते हुए मोदी की जीत का अंतर लाखों में कम कर दिया।
इन उपलब्धियों के बाद विभिन्न वर्गों और क्षेत्रों की हस्तियों का कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला तेज हो गया है।आज लखनऊ के जाने पहचाने पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता श्री प्रकाश विश्वकर्मा को श्री राय ने प्रदेश कार्यालय में पार्टी ज्वाइन करवाई। श्री विश्वकर्मा लखनऊ में कई प्रतिष्ठित हिन्दी समाचार पत्रों में बतौर पत्रकार सेवाएं दे चुके हैं। साथ ही ये कई सामाजिक संगठनों में रहे हैं।