तिजारा। राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के आदेश अनुसार स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल हींगवाहेड़ा में इस सत्र 2024-25 हेतु कक्षा 1से 5 तक प्रवेश शुरु कर हो गए हैं।
प्रधानाचार्य रतन लाल सुथार ने बताया कि इस वर्ष कक्षा 1 से 5 तक सभी प्राथमिक कक्षाओं में सम्पूर्ण 200 सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे। आगामी सत्र से केवल कक्षा एक में 40 सीटों पर ही प्रवेश दिए जाएंगे।प्रत्येक कक्षा में 18 छात्र तथा 22 छात्राएं कुल 40 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा एक में प्रवेश के लिए 31 जुलाई 2024 तक न्यूनतम आयु 6 वर्ष तथा अधिकतम 7 वर्ष होनी चाहिए इसी के अनुसार आगामी कक्षा 2 से 5 तक के लिए आयु की गणना की जाएगी। प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिनांक 5 जुलाई 2024 से 12 जुलाई 2024 तक जमा किए जाएंगे तथा 15 जुलाई 2024 को प्रवेश सूची का निर्धारण किया जाएगा। 16 जुलाई 2024 को प्रवेश के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। तथा इस सत्र हेतु सभी नियमित कक्षाएं 22 जुलाई 2024 से प्रारंभ हो जाएंगी।
अभिभावक प्रातः 8:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त व जमा कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ वांछित दस्तावेज छात्र, माता व पिता तीनों के आधार कार्ड ,जनाधार कार्ड, जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र, ब्लड ग्रुप,आय प्रमाणपत्र,विशिष्ट श्रेणी दिव्यांग, विधवा, तलाकशुदा तथा बीपीएल आदि का होने पर संबंधित प्रमाण पत्र, पूर्व विद्यालय का अध्यनरत प्रमाण पत्र जिसमें जन्मतिथि व एस आर नंबर अंकित हो तथा पूर्व कक्षा की अंक तालिका आदि सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी संलग्न कर दिनांक 12 जुलाई 2024 तक विद्यालय में जमा कराएं।