बहुजन संत महापुरुषों की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने का लिया संकल्प
चूरू। डॉ.अंबेडकर सामाजिक एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र बरोड़ के निर्देश पर राजस्थान प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रो.चेतराम रेवा के नेतृत्व में गांव हमीरवास में डॉक्टर अंबेडकर सामाजिक एकता मंच की बैठक हुई, प्रोफेसर चेतराम रेवा प्रदेश मीडिया प्रभारी ने बहुजन संत महापुरुषों की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने का संदेश दिया।
मंडल अध्यक्ष सीकर पृथ्वी सिंह ने बताया शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे समाज में बदलाव आ सकता है इसलिए हमें बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करना है, ताकि अंधविश्वास पाखंड से हम आने वाली पीढ़ी को बचा सकें। चूरू जिला प्रवक्ता सोमबीर सिंह आजाद बैठक के संचालन कर्ता ने बताया आगामी 26 जुलाई को संगठन द्वारा स्थापना दिवस, कारगिल विजय दिवस व कार्यकर्ता सम्मेलन राजगढ़ में आयोजित किया जाएगा, और हम गांव गांव, मोहल्ले मोहल्ले, घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रित करेंगे और हम सामाजिक एकता को कायम रख सके, मंडल कोष अध्यक्ष देवकरण बड़ेटिया ने भी अपने विचार व्यक्त किया, तहसील महामंत्री राजगढ़ सदानंद डिंडोरिया, ने कहा हम तन, मन,धन से संगठन के साथ है।
राजगढ़ तहसील प्रवक्ता राजू लाखटिया ने कहां प्रोग्राम को हम जानदार शानदार अनुशासित ढंग से करेंगे, बास कीर्तान ग्राम अध्यक्ष हजारी राम मिस्त्री ने ग्राम कमेटी को एक्टिव रहने पर विचार विमर्श किया, बैठक में मौजूद दलबीर सिंह डाबला, फौजी प्रेम राज, घासीराम, राकेश, सुखबीर, बीरमनंद, सीकर मंडल अध्यक्ष पृथ्वी सिंह, जिला प्रवक्ता व प्रभारी सोमबीर सिंह आजाद, मंडल कोष अध्यक्ष देवकरण बड़ेटिया, तहसील महामंत्री सदानंद डिंडोरिया, तहसील प्रवक्ता राजू लाखटिया, ग्राम अध्यक्ष हजारी मिस्त्री आदि मौजूद रहे।