January 10, 2025 3:29 am

नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों को चित्रित करती हुई पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन 19 जून को

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी) लखनऊ। मद्यनिषेध विभाग, उ0प्र0 द्वारा मद्यपान व अन्य नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों को चित्रित करती हुई एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन 19 जून 2024 को कार्यालय क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी, 27 अशोक मार्ग, लखनऊ (दूरभाष नं0 0522-2206087) के परिसर में पूर्वाह्नः 10ः30 बजे से किया जा रहा है। प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क है, जिसमें किसी भी आयु वर्ग के छात्र/छात्राएं, पुरुष/महिला प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपना पंजीकरण 18 जून, 2024 को सायंकाल तक करा सकते हैं। प्रतियोगिता हेतु पोस्टर पेपर प्रतियोगिता स्थल पर निःशुल्क प्रदान किये जायेंगें तथा पोस्टर बनाने संबंधी आवश्यक सामग्री प्रतिभागी स्वयं लायेंगें।

मादक पदार्थो का दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी अन्तर्राष्ट्रीय दिवस‘ के अवसर पर 26 जून, 2024 को पूर्वाह्नः 11ः00 बजे अन्तर्राष्ट्रीय बौद्व संस्थान, विपिन खंड, गोमतीनगर, लखनऊ के मीटिंग हाल में पोस्टर प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को विभाग की ओर से नितिन अग्रवाल, मंत्री आबकारी एवं मद्यनिषेध विभाग द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान १किया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में कोई भी जानकारी हेतु रमेश कुमार क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी, लखनऊ क्षेत्र मो0 नं0-9453955789 व बृजमोहन, उप क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी, लखनऊ क्षेत्र मो0 नं0-7985635716, 9305328050 तथा नीतू वर्मा जिला मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी, लखनऊ मो0 न0 7355381437 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

3
Default choosing

Did you like our plugin?