लखनऊ। वजीरगंज शहीद स्मारक के पास गुरुवार रात 12.30 बाइक सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसे सिपाहियों ने दबोच लिया। घायल बदमाश ने 26 मई की रात शास्त्री नगर में व्यापारी हरद्वारी वर्मा से करीब साढ़े तीन लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था। फरार अपराधी पर 35 हजार रुपये का इनाम है और प्रयागराज में करीब नौ मुकदमे दर्ज हैं। डीसीपी पश्चिम दुर्गेश कुमार ने बताया कि 26 मई को स्वाति ट्रेडर्स संचालक हरद्वारी वर्मा से करीब साढ़े तीन लाख की लूट हुई थी।
जिसकी साजिश व्यापारी के नौकर गोपाल ने दोस्त नीरज के साथ मिल कर रची थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था। जिनसे प्रयागराज निवासी राजीव श्रीवास्तव के वारदात में शामिल होने की जानकारी मिली। डीसीपी ने बताया कि गुरुवार रात इंस्पेक्टर वजीरगंज दिनेश चंद्र मिश्र टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी बाइक सवार संदिग्ध आते हुए दिखाई पड़े। जिन्हें सिपाहियों ने रोकने का प्रयास किया। इस दौरान ही बाइक पर पीछे बैठे बदमाश राजीव श्रीवास्तव ने फायरिंग शुरू कर दी। करीब तीन राउंड गोली चला कर वह दोस्त के साथ भागने लगा।
पुलिस द्वारा पीछा कर शहीद स्मारक के पास बदमाशों को घेरा गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की एक गोली राजीव के पैर में लगी। वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इस बीच राजीव का एक साथी मौके से फरार हो गया। एडीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि राजीव श्रीवास्तव को केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वह मूल रूप से प्रयागराज का रहने वाला है। मौजूदा वक्त में मड़ियांव में ठिकाना बनाए हुए है। राजीव के पास से एक तमंचा, बाइक और बैग बरामद किया गया है। डीसीपी ने कहा कि ये बहुत हार्डेन क्रिमिनल है। जो अभी तक जानकारी मिली है, उस पर लूट और डकैती के नौ केस दर्ज हैं। उस पर कुल 35 हजार रुपए का इनाम घोषित था।