December 23, 2024 4:08 pm

इंदिरानगर में किचन में रखा सिलिंडर से तीन मंजिला इमारत में लगी आग

ए.पी.एन.संवाददाता लखनऊ। इंदिरानगर सेक्टर-17 इलाके में तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से मकान मालिक आंशिक रूप से झुलस गया। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से उनको अस्पताल भेजा गया और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई|जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह 9:30 बजे इंदिरा नगर फायर स्टेशन को आग लगने की सूचना मिली। मौके से फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। जहां पर पता चला सुभाष चंद्र के मकान की पहली मंजिल पर आग लग गई है।

किचन में रखे सिलेंडर में आग लगी थी। जिसे पंपिंग करके हॉज रील के माध्यम से पानी डालकर बुझाया गया। आग को पूरी तरह बुझाने के बाद मकान का निरीक्षण किया गया। जिसमें पता चला मकान के पहली मंजिल पर बने तीन कमरे और किचन पूरी तरह जल गया है। आग बुझाने के दौरान मकान मालिक सुभाष चंद्र भी झुलस गए। जिनको पुलिस और आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List