December 23, 2024 5:50 pm

मलिहाबाद रहीमाबाद क्षेत्र में दिखा मतदाताओं में वोट डालने का जोश

मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज 34 लोक सभा क्षेत्र के मलिहाबाद रहीमाबाद क्षेत्र में दिखा मतदाताओं में वोट डालने का जोश, कड़ाके की धूप के बीच भी मतदाताओं ने , बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें महिला बुजुर्ग नौजवानों के अंदर भी अपना अपना वोट डाला वहीं मलिहाबाद व रहिमाबाद क्षेत्र के , भतोइया दौलतपुर रहीमाबाद बाकी नगर में वोटर लिस्ट में कई बूथ पर वाटर लिस्ट में वोट ना होने से कई महिला एवं पुरुषों ने अपने वोट नहीं डाल पाए वोटर लिस्ट सही ढंग से ना बन पाने से लोगों में आक्रोश भी देखने को मिला वहीं अगर बात करें तो मत डालने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला लंबी-लंबी कतारें भी देखने को मिली और शांतिपूर्वक ढंग से मलिहाबाद व रहिमाबाद क्षेत्र के गावों में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ।

जिसमें मोहनलालगंज क्षेत्र में कुल 62.63% वोट डाला गया रहिमाबाद के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत में दौलतपुर मे 60.11% तिंरगवा में 62.12% मवईकला में 63.20% भतोइया मे 54% रहीमाबाद मे 59% वोट पड़े वही मलीहाबाद के अंतर्गत गांव मे हाफिस खेड़ा में 84% बहेलिया में 79%फतेह नगर में 74% कसमंडी में 70% अल्लूपुर 70% सिरगामऊ में 64% शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ इन मत पेटिकाओं में कैद हुआ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आने वाले 4 जून को मोहनलालगंज क्षेत्र में किसके सर चढ़ेगा ताज कौन करेगा मोहनलालगंज सीट पर राज। हर बूथों पर बूथ के सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर शांतिपूर्वक मतदान कराया जिसमें , सभी ग्राम पंचायत के प्रधानों ने अपने-अपने पोलिंग बूथ पर टेंट शरबत खाने की व्यवस्था कराई सम्मानित सदस्यों ने मिलकर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराया जिसमें मलीहाबाद व रहिमाबाद पुलिस की अहम भूमिका रही है।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List