December 26, 2024 12:57 pm

01 मार्च से 27 अप्रैल तक कुल 32747.03 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी जब्त की गयी

न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 27 अप्रैल, 2024 तक कुल 32747.03 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नगदी आदि जब्त किये गये। इसमें 3207.95 लाख रुपये नकद धनराशि, 4532.16 लाख रुपये कीमत की शराब, 21688.95 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2161.59 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1156.39 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी।

आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 27 अप्रैल, 2024 को कुल 169.95 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त किया गया। इसमें 5.86 लाख रुपये नकद धनराशि, 51.17 लाख रुपये कीमत की 19392.95 लीटर शराब, 112.93 लाख रुपये कीमत की 20101.50 ग्राम ड्रग जब्त की गयी।27 अप्रैल, 2024 को प्रमुख जब्ती में जनपद गाज़ीपुर की जाखानिया (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 105 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 525 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List