December 27, 2024 1:47 am

अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में गिरी, हादसे में 2 लोगों की मौत, एक घायल

मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के थाना रहीमाबाद क्षेत्र टेंट हाउस से ट्रेक्टर ट्रॉली पर शादी समारोह का समान लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में जा गिरी। जिसमें ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर पर बैठा दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। वही ट्रैक्टर ट्राली चालक घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मलिहाबाद सीएचसी ले गयी जहाँ डॉक्टरों ने दो लेबर की हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया। बाकी अन्य लेबरों का इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बृस्पतिवार को सुबह करीब 11 बजे रहिमाबाद थाना क्षेत्र के मवई कलां गांव से टेंट मालिक रूप नरायन के टेंट हाउस से शादी का समान लादकर ट्रैक्टर ट्राली से चालक शरीफ पुत्र सूबेदार 4 लेबरों के साथ महबूब खेड़ा गांव जा रहा था। मवई कला व महबूब खेड़ा गांव के बीच कुछ स्कूली छात्र छात्राए साइकिल से जा रही थीं।

ट्रैक्टर की स्पीड अधिक होने के कारण चालक ने ब्रेक ली तभी अचानक ट्रैक्टर का अगला पहिया टूट गया और ट्रैक्टर ट्राली सड़क किनारे एक गहरे गढ्ढे जा गिरी। जिसमें चालक शरीफ व ट्रैक्टर पर बैठा राजेश उर्फ़ पताली पुत्र बाबूलाल की मौके पर ही मौत हो गई। वही ट्राली पर बैठे मवई कला निवासी आशीष उर्फ़ बकई पुत्र धनीराम,विशाल पुत्र गोविंद,महेश पुत्र रामशंकर घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टरों ने आशीष की हालत गंभीर होते देख उसे ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया। मामूली रूप से घायलों का इलाज चल रहा है।पुलिस ने दोनो शवों का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक शरीफ के परिवार में पत्नी रुकसाना पुत्री सिमरन,समरीन हैं व मर्तक राजेश के परिवार में पत्नी कलावती बेटा नितिन 8 वर्ष गोलू 6वर्ष अरोही 4वर्ष हैं। जिनका रो रोकर बुरा हाल है।

3
Default choosing

Did you like our plugin?