मलिहाबाद। लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र के कई जगहों पर शनिवार को नुक्कड़ सभाएं का आयोजन किया गया। केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने रहीमाबाद,बाजार राहटा मलिहाबाद, खड़ता, महमूदनगर, कसमंडी कला आदि कई जगहों पर नुक्कड़ सभाएं कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए के लिए लोगों से जन समर्थन मांगा। इस दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार की योजनाएं भी गिनाई।मलिहाबाद के महमूदनगर चौराहे पर प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में आयोजित नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश विरोधी ताकतें मोदी को रोकने के लिए हर तरह के पैंतरे आजमा रही है। इनसे सावधान रहने की ज़रूरत है।
मलिहाबाद कस्बे के घुन्नी चौराहे पर आयोजित नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री ने अब हिन्दू मुस्लिम साथ मिलकर मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए जुट चुका है। इसलिए अबकी 400 पार के नारे को चरितार्थ होने से कोई नहीं रोक सकता। महमूद नगर और कसमण्डी कला इलाके में आयोजित नुक्कड़ सभा में मौजूद भीड़ को देखकर गदगद कौशल किशोर ने सभी से हाथ उठवाकर मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया। इस स्थानी छेत्री अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष आशु उर्फ विकास किशोर ब्लॉक प्रमुख निर्मल वर्मा मीनू वर्मा मंडल संयोजक मंडल रहीमाबाद अध्यक्ष नेपाल यादव मुन्ना यादव अनूप गुप्ता रामसेवक गुप्ता सुशील गुप्ता शिव शरण सिंह जय गोविंदा अवस्थी अशोक अर्कवंशी राजू गुप्ता शिव कुमार साहू दौलतपुर ग्राम प्रधान पवन शर्मा जिंदौर प्रधान सतीश गोस्वामी दौरान ,समेत तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।