December 27, 2024 1:02 am

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर,घायल अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती

मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के थाना रहीमाबाद के अंतर्गत ग्राम सभा खेड़ा मजरा कैथूलिया निवासी फोकाई आयु 30 वर्ष पुत्र हुलासी ने सोमवार को रहीमाबाद बाजार से सब्जी लेकर अपने घर मोटरसाइकिल up 32kk 0977 से जाते समय कैथूलिया की ओर से अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर लगने से सड़क किनारे जा गिरा युवा की चीख पुकार सुनकर राहगीर व ग्रामीणों ने घायल अवस्था में देखकर एंबुलेंस 108 पर सूचना दी और पुलिस को घायल अवस्था में मलियाबाद ले जाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है युवक के सिर हाथ पैर पर काफी अंदरूनी चोट लगी है ।

3
Default choosing

Did you like our plugin?