मलिहाबाद। राजधानी में लखनऊ-हरदोई राजमार्ग रोड विभागीय उदासीनता और अनदेखी का शिकार हो रहा है। रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जो वाहन चालकों सहित राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है. रहीमाबाद लखनऊ हरदोई राज्यमार्ग पर एक तरफ निर्माण कार्य के चलते रहीमाबाद से लखनऊ की तरफ जाने पर मलिहाबाद तक इस राज्यमार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे हो रखे है जिसे देखते हुए एनएचएआई विभाग जानकर भी अनजान बना हुआ हैं। जबकि इसी निर्माणाधीन हाइवे पर रहीमाबाद में समय से सड़क पर पानी का छिड़काव न होने के कारण रहीमाबाद के दुकानदारों सहित राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ता हैं। कई फीट गहरे गड्ढे हादसो को दे रहे दावत
लखनऊ-हरदोई राजमार्ग रोड विभागीय उदासीनता और अनदेखी का शिकार हो रहा है। रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जो वाहन चालकों सहित राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है. रहीमाबाद चौराहे व भतोईया गांव के पास कटौली गांव के पास करीब एक किलोमीटर सड़क पर जगह-जगह हुए बने गड्ढों को न तो नेशनल हाईवे अथॉर्टि द्वारा भरे जा रहे हैं और न ही स्थानीय प्रशासन ध्यान दे रहा है.भारी वाहनों की आवाजाही के कारण यह गड्ढे खुद कर एक फीट गहरे और तीन-चार फीट लंबे-चौड़े हो गए हो गए हैं. ये गड्ढे चार पहिया, तीन पहिया, दो पहिया वाहन चालकों सहित राहगीरों के लिए मुसीबत बन गए हैं। आए दिन इस राज्यमार्ग पर लोगो को सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवाना पड़ता है। जबकि एनएचआई विभाग द्वारा इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जाता हैं।