December 27, 2024 1:26 am

मुकुंद दास मन्दिर मलिहाबाद मे खेली गयी फूलों की होली

मलिहाबाद। विश्व विख्यात श्री राधा कृष्ण प्रणामी मन्दिर मुकुंद दास धाम मे शुक्रवार को दूर दराज से आये हुये सैकड़ों श्रद्धालुओं ने फूलों की होली खेली। मन्दिर के महन्त बृह्मज्योति महाराज की अगुवाई मे पहले श्री राधाकृष्ण जी संग होली खेली फिर सभी श्रद्धालुओं ने झांकियों के नाचते गाते हुये होली खेली।महन्त ने बताया कि होलिकोत्सव के अन्त मे यहां प्रति वर्ष होली खेली जाती है। प्रणामी पन्थ के तमाम अनुयायी दूर दराज से यहां पहुंचते है साथ ही स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा उनकी सेवा पूजा की जाती है। व्यवस्थापक समिति ने बताया कि बाल कलाकारों की सुन्दर सुन्दर झांकियां मनोहारी रही। कार्यक्रम का समापन मन्दिर परिसर मे चले भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम मे दूर दराज से आये हुये सैकड़ों श्रद्धालुओं ने फूलों की होली खेलने के बाद भण्डारे में प्रसादी पाई।

3
Default choosing

Did you like our plugin?