मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के थाना रहीमाबाद क्षेत्र में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। गुरुवार को तिलन गांव में एक शादी समारोह में स्विफ्ट कार से जा रहे लोगों का टीकर गांव के पास अचानक ट्रक आ जाने के कारण हादसा हो गया। इस हादसे में कार पलटते हुए तालाब में जा गिरी। कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को कार से निकालकर इलाज के लिए भेजा गया। सभी घायलों को डॉक्टर ने गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया जहां उनका इलाज चल रहा है।
दुर्घटना के समय कार में तिलन के धर्मेंद्र, गदोरा के दिनेश, आशू के चालक पंकज, उसका भाई कुलदीप, सत्यम महमदपुर थाना संडीला हरदोई मौजूद थे। वहीं शुक्रवार को थाना क्षेत्र में ही अटेर गांव के पास दो युवकों की बाइक आमने-सामने टकरा गई इसमें अनीपुर गांव का अनुराग और यीशु खेड़ा का कमलेश का लड़का घायल हो गया। वहीं दो घंटे बाद करीब शाम 6 बजे दो बाइक फिर अनीपुर में सड़क पर आमने-सामने टकरा गई जिसमें अमित और उसकी पत्नी आकांक्षा निवासी मडेचा सहित दूसरा बाइक सवार रामदयालु निवासी गोपालपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।
इन घायलों को ग्रामीणों ने पास के ही एक अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने इलाज कर परिजनों को बुलाया। अनुराग की हालत गंभीर देखते हुए परिजनों से लखनऊ के एक निजी अस्पताल इलाज के लिए लेकर गए हैं। वहीं थाना अध्यक्ष रहीमाबाद अनुभव सिंह ने बताया कि आज दोनों बाइक से जो हादसे हुए हैं उनके बारे में जानकारी है रात में जो कार पलट गई उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई और ना ही उन्हें अभी तक कोई तहरीर प्राप्त हुई है।