मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के थाना मलिहाबाद में आए दिन चोर छोटी बड़ी घटनाएं करते हुए पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे है। जिसमे शनिवार देर रात मलिहाबाद के वाजिदनगर गांव में छत के रास्ते घर में घुसे अज्ञात चोरों ने शनिवार रात अखिलेश कुमार के घर सोनें चांदी के जेवरात के साथ ही दो हजार रूपये नकदी चुरा ली। घर में आहट की आवाज़ सुनकर घर वालों की नींद टूट गयी तो उन्होंने शोर मचाना शुरू किया, तो चोरों ने पूरे परिवार को अन्दर कमरे में बन्द कर दिया।
पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वाजिदनगर गांव निवासी अखिलेश कुमार ने बताया कि शनिवार रात वह परिवार संग घर में सो रहे थे। रात करीब 12 बजे कुछ आवाजें सुनाई पड़ी तो आंख खुल गयी। घर में कुछ लोगों की मौजूदगी देखकर शोर मचाया तो चोरों ने कमरें का दरवाजा बाहर से बन्द कर दिया और जो हांथ लगा वो लेकर भाग निकले। अखिलेश ने पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।