अभिनव प्रभात न्यूज़
सीतापुर/बरई जलालपुर। कमलापुर कस्बे में सीतापुर की तरफ से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर पर बैठा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलवाकर उसे सीएचसी कसमंडा भेजा । जहां डॉक्टरों ने हालात गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
आपको बताते चलें कि श्री राम पुत्र छोटकन्न निवासी ग्राम सतनापुर थाना कला रामपुर गांव के ही असरफ उर्फ कल्लू के ट्रैक्टर ट्राली पर मजदूरी करते हैं गुरुवार सुबह बालू लेकर कमलापुर आए थे। वापस जाते समय कमलापुर कस्बे में ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी हादसे में ट्रैक्टर पर बैठा मजदूर नीचे गिर गया और ट्रैक्टर का पाहिया पैर पर चढ़ गया जिससे मजदूर श्री राम गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं ट्रैक्टर चालक आजाद पुत्र असरफ उर्फ कल्लू बाल बाल बच गए।