संवाददाता
मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद क्षेत्र में सड़क पर खड़े टेंपो में तेज रफ्तार आ रहे पिकअप डाले ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते इस सड़क दुर्घटना में टेंपो चालक सहित टेंपो में बैठे उसके बेटे और बेटी को चोटे आ गई। घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ससपन के अलीनगर गांव का युवक अजय अपनी टेंपो से अपनी 5 वर्षीय बेटी शगुन 4 वर्षीय बेटा सत्येंद्र के साथ अनीपुर गांव के सामने दुकानों पर गया था। वह टेंपो लेकर सड़क के किनारे खड़ा ही हुआ था। कि तभी रहीमाबाद की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप डाले ने उसकी टेंपो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टेंपो में बैठे अजय गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं उसके बेटे और बेटी को भी मामूली चोटे आ गई। हादसे के बाद डाला सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल में टकरा गया जिसके चलते बिजली का पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया। वहां मौजूद लोगों ने डाला चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर उसे उनके हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एक अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया जहां उनका इलाज चल रहा है।