December 23, 2024 2:23 pm

ओवरब्रिज की रेलिंग से टकराया पिक‌अप डाला,दो घायल

बर‌ई जलालपुर। शुक्रवार देर शाम लगभग 8:30 बजे तेज रफ्तार पिक‌अप डाला अनियंत्रित होकर कमलापुर के जलालपुर कस्बे में बने ओवरब्रिज की रेलिंग से टकरा गया । हादसे में दो लोग ओवरब्रिज पुल के नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।मिली जानकारी के अनुसार पिक‌अप डाला लगभग 40 लोगों को लेकर रामकोट के कुबपुर गांव से कमलापुर के गढ़ी गांव तिलक समारोह में जा रहा था। शाहजलालपुर ओवरब्रिज पुल पर अचानक डाला अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गया। जिससे डाला में चालक के पास बैठ शनि पुत्र सुरेश ओवरब्रिज पुल के नीचे आ गिरे जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए व साथ बैठे ज्ञानेंद्र को भी गंभीर चोटे आई। घटना के बाद चालक पिकअप छोड़कर भाग गया। पिकअप में लगभग 40 लोग सवार थे किसी तरह लोगों ने पुल के नीचे पिकअप डाला को पहुंचाया। सूचना पर 5 मिनट में पहुंची 108 एम्बुलेंस ने घायलों को सीएचसी कसमंडा में भर्ती कराया।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List