January 6, 2025 11:00 am

राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज, देहरादून की कक्षा-8 में प्रवेश के लिए 01 जून, 2024 को होगी परीक्षा

न्यूज ऑफ़ इंडिया ( एजेंसी)लखनऊ। राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज, देहरादून की कक्षा-8 में प्रवेश के लिए छात्र एवं छात्राओं की लिखित प्रवेश योग्यता परीक्षा सत्र जनवरी-2024 के प्रवेश हेतु निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 01 जून, 2024 (शनिवार) को प्रदेशीय परीक्षा केन्द्र राजकीय जुबिली इण्टर कालेज, निकट-सिटी रेलवे स्टेशन, लखनऊ में आयोजित होगी।यह जानकारी उप शिक्षा निदेशक (मा0) षष्ठ मण्डल, लखनऊ रेखा दिवाकर ने आज यहां दी।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List