January 7, 2025 11:56 pm

पर्यटन मंत्री के निर्देश पर प्रमुख सचिव पर्यटन ने विभाग की लंबित 47 परियोजनाओं की समीक्षा की

अभिनव प्रभात न्यूज़

न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के निर्देश पर प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति श्री मुकेश कुमार मेश्राम ने पर्यटन विभाग की लंबित 47 परियोजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि मंत्री ने निर्देश दिये हैं कि विभाग की लंबित परियोजनाओं को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूरा करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि फील्ड में तैनात अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों की निर्माण परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में घटिया या अधोमानक सामग्री का उपयोग पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि परियोजनाओं में गुणवत्ता के साथ किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जायेगा।प्रमुख सचिव ने आज पर्यटन भवन में लंबित योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से परियोजनाओं के प्रगति की जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित कार्यदायी संस्था एवं अधिकारियों को परियोजनाओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिये।

उन्होंने समीक्षा के दौरान 47 योजनाओं के प्रगति की जानकारी प्राप्त की। इसमें यूपीपीसीएल के 20, यूपीसीएलडीएफ के 05, सीएंडडीएस तथा वन विभाग के 02-02 एवं अन्य संस्थाओं की 01-01 योजनाओं तथा पर्यटन विकास निगम की 16 परियोजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की। प्रमुख सचिव ने कहा कि सभी योजनाओं को समय पर पूर्ण करने के साथ ही गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें। किसी भी कीमत पर इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनका उपयोगिता प्रमाण पत्र और कार्य पूर्ण प्रमाण पत्र शीघ्र दें। उन्होंने यह भी कहा कि जिन्हें प्रथम किश्त जारी की जा चुकी है, दूसरी किश्त के लिए उपयोगिता प्रमाण पत्र दें। इसके अलावा जिन्हें दूसरी किश्त जारी की जा चुकी है वह शीघ्र उसका उपभोग प्रमाण पत्र और क्लोजर रिपोर्ट आदि दें।श्री मेश्राम ने कहा कि जो योजनाएं हाल में स्वीकृत हुई हैं। अतिशीघ्र उनका कार्य प्रारंभ करा दें, जिससे उसे समय पर पूरा किया जा सके। समीक्षा बैठक के दौरान उपनिदेशक पर्यटन वीरेश कुमार, उपनिदेशक पर्यटन कल्याण सिंह के साथ ही अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। समीक्षा बैठक में संबंधित जिलों के अधिकारीगण वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List