January 9, 2025 12:08 pm

कुएं में गिरे गौवंश को सकुशल बाहर निकाला गया

मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मवई कला गांव के संदीप सिंह ने बताया की वह मंगलवार को गांव के बाहर खेतों की तरफ टहलने गए थे जहां बसंत गुप्ता के आम के बाग में बने कुएं से जोर-जोर से आवाज आ रही थी। देखने पहुंचा तो उसके अंदर एक सांड पड़ा हुआ था। संदीप ने ग्रामीणों को फोन कर बुलाया। ग्रामीण रस्सा लेकर पहुंचे काफी प्रयास किया लेकिन उसे निकालने में असमर्थ रहे। संदीप के मुताबिक कम से कम 25 फीट कुएं में सांड गिरा था। डायल 112 सहित फायर ब्रिगेड को भी सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। कड़ी मशक्कत की लेकिन सांड को निकालने में सफलता नहीं प्राप्त हो पाई। इसके बाद ग्रामीणों ने पास के ही ट्यूबवेल से कुएं में पानी भरा और रस्से के सहारे उसे बाहर निकाल लिया।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List