December 26, 2024 12:41 pm

मलिहाबाद क्षेत्र में यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण हुई संपन्न

मलिहाबाद/ लखनऊ। यू.पी. बोर्ड हाईस्कूल व इण्टरमीडियट की परीक्षा का आज पहला दिन गुरुवार को प्रशासन की मौजूदगी में मलिहाबाद सहित अनेकों केन्द्र पर यू॰पी बोर्ड की परीक्षाएँ सकुशल सम्पन्न हुई यूपी बोर्ड परीक्षा में पहली बार होने जा रहा है ये बदलाव, नकल रोकने के लिए होगी इतनी सुरक्षा। यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 22 फ़रवरी से 9 मार्च तक होनी है. नक़ल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए इस साल पहले से कहीं ज्यादा सख्ती होगी। यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार कक्ष निरीक्षक छात्रों को नक़ल न करा पाएं इसके लिए पहली बार यूपी सरकार कक्ष निरीक्षकों का विशेष आई कॉर्ड बना रही है। इसमें बार कोड के जरिए पहचान होगी. 22 फ़रवरी से शुरू हो रही हाई स्कूल और इंटरमीडीएट की परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए पहली बार यूपी बोर्ड ने न सिर्फ़ परीक्षार्थियों बल्कि कक्ष निरीक्षकों पर भी सख़्ती बरतते हुए ये अहम फ़ैसला लिया इसके साथ ही पांच स्तर की मॉनिटरिंग भी की गई जो पूरी तरह से फूलप्रूफ परीक्षा सुनिश्चित हुई।

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 22 फ़रवरी से 9 मार्च तक होनी है. नक़ल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए इस साल पहले से कहीं ज्यादा सख्ती होगी. माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ यूपी पुलिस भी लगातार बैठकें करके व्यवस्था को सुनिश्चित कर रही है. मुख्य सचिव स्तर से इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. बोर्ड के इतिहास में पहली बार कक्ष निरीक्षकों का परीक्षा के लिए परिचय पत्र बनाया गया है. परीक्षक की डिटेल्स को बार कोड के माध्यम से जांचा जा सकेगा. शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव ने बताया कि ‘पिछले वर्षों में इस बात को लेकर शिकायत मिलती रही थी कि फ़र्ज़ी कक्ष निरीक्षक ड्यूटी करते हैं।परीक्षा की शुचिता के लिए ये महत्वपूर्ण कदम है.’ माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश परीक्षा कराने वाला सबसे बड़ा बोर्ड है. इस बार 55 लाख 25 हज़ार 290 छात्रों ने हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाओं के लिए रेजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें 29,47,325 छात्र हैं जबकि इंटरमीडिएट में 25, 77, 965 छात्रों ने रेजिस्ट्रेशन कराया है. पूरे यूपी में 8265 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।यू॰पी बोर्ड परीक्षा केन्द्र जो बनाए गए जावेद अली पब्लिक स्कूल,कुंवर आसिफ़ अली इण्टरकॉलेज, जनता इण्टर कॉलेज ,चन्द्रशेखर आज़ाद इण्टर कॉलेज आदि।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List