December 29, 2024 3:12 pm

वाराणसी में संस्कृति विभाग 23.20 करोड़ रूपये की लागत से संग्रहालय का निर्माण करायेगा-जयवीर सिंह

न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 फरवरी, 2024 को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पर्यटन विभाग की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसमें संत शिरोमणि रविदास जी की सीरगोवर्धन में नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण शामिल है। इसके अतिरिक्त एक संग्रहालय का शिलान्यास भी करेंगे, जिसका निर्माण उ0प्र0 संस्कृति विभाग द्वारा किया जायेगा।


यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति तथा प्रभारी मंत्री वाराणसी जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर गंगा नदी में कैटामरान बोट के संचालन की शुरूआत भी होगी। उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद वाराणसी में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की संख्या में कई गुना बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले वर्ष 08 करोड़ 54 लाख 73 हजार पर्यटकों ने काशी का भ्रमण किया। उन्होंने बताया कि 23 फरवरी से गंगा में कैटामरान बोट से भी सैर और आरती दर्शन की सुविधा मिलने लगेगी।


जयवीर सिंह ने बताया कि काशी में पर्यटकों के लिए धार्मिक, अध्यात्मिक, ऐतिहासिक समेत वाटर टूरिज्म तथा अन्य सुविधायें उपलब्ध हैं। काशी उ0प्र0 का पहला ऐसा पर्यटन स्थल है, जहॉ पर्यटकों को कैटामरान बोट से भ्रमण की सुविधा मिलेगी। वाराणसी के बाद अयोध्या में जल्द ही कैटामरान का संचालन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विदेशों से आने वाले पर्यटकों की संख्या वाराणसी में लगातार बढ़ रही है। यहॉ पर्यटकों को धार्मिक, ऐतिहासिक, ईको पर्यटन के साथ-साथ एडवेन्चर रूरल तथा एयर टूरिज्म की सुविधायें प्रमुख आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।


जयवीर सिंह ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से सीर गोवर्धन में 16.72 करोड़ रूपये से सड़क निर्माण, 1.78 करोड़ से पार्क की चहारदिवारी और पेडेस्ट्रियल, रविदास जी की प्रतिमा का निर्माण 40 लाख तथा लंगर की चहारदिवारी का निर्माण 46 लाख रूपये से हुआ है। इसका लोकार्पण किया जाएगा। इसके अलावा 39.34 करोड¬़ रूपये से पार्क का निर्माण कराया जाएगा। इस राशि में भूमि क्रय भी शामिल है। इसके अलावा संस्कृति विभाग की ओर से 23.20 करोड़ रूपये से म्यूजियम बनेगा। इनकी आधारशिला भी माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के भ्रमण एवं अन्य कार्यक्रमों में वह स्वयं 23 फरवरी को वाराणसी में मौजूद रहेंगे और प्रधानमंत्री के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

3
Default choosing

Did you like our plugin?