मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी में 14 फरवरी बुधवार को स्वर्गीय नन्हा दास पूर्व प्रधान भपटामऊ की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम तेज किशन खेड़ा की भूमि पर आयोजित किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि भारत सरकार में राज्य मंत्री कौशल किशोर,उप विजेता विधायक अंजनी श्रीवास्तव , डॉक्टर मनमोहन रावत ने अपने संबोधन में सम्मानित नन्हा दास के पुन्य कर्मों पर प्रकाश डालते हुए सराहनीय कार्य के माने जाने वाले महापुरुष की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि पर पुष्प अर्पित किए।
इस कार्यक्रम मे लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ अंतर्गत पत्रकार बंधुओं कलमकारों को आगाह करते हुए कौशल किशोर ने कहा सभी को विकसित भारत संकल्प को पूरा करने में विकास से जुड़ने का प्रयास करें। पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम के बाद राधा रानी मंदिर की प्रतिमा का दर्शन कर उदादेवी पासी की प्रतिमा का कौशल किशोर ने अंजनी श्रीवास्तव के साथ अनावरण किया। इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन कर्ता भीड़ एवं अतिथियों की प्रशंसा से कुंवर रामबिलास एडवोकेट पूर्व ब्लाक प्रमुख ने उदा देवी पासी की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम से काफी उत्साहित हुए।