मलिहाबाद,लखनऊ। मलिहाबाद विकासखंड में बुधवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान अध्यक्षता करने पहुंचे ब्लॉक अध्यक्ष बचनेश कुमार का शिक्षामित्रों ने फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। ब्लॉक अध्यक्ष ने शिक्षामित्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि किसी भी शिक्षामित्र भाई-बहन को निराश होने की जरूरत नहीं है उनके पदाधिकारी सभी शिक्षामित्रों के मांगों को लेकर सरकार से वार्ता कर चुके हैं। लगभग सरकार भी उनकी मांगों को मानने के लिए तैयार हो गई है। जल्द ही सरकार इसकी घोषणा कर सकती है।
बुधवार को मलिहाबाद विकासखंड के झाखडबाग कृष्णा किसान सेवा केंद्र पर दर्जनों की संख्या में शिक्षामित्रों की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि मलिहाबाद विकासखंड के ब्लॉक अध्यक्ष बचनेश कुमार रहे। ब्लॉक अध्यक्ष जैसे ही बैठक में पहुंचे वहां मौजूद सभी शिक्षामित्रों ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। शिक्षामित्रों को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष बचनेश कुमार ने कहा कि उनके पदाधिकारी शिक्षामित्रों के हक की लड़ाई शुरू से लड़ते चले आरहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार से पदाधिकारियों की लगभग उनकी मांगों की बातें हो चुकी हैं। सरकार भी उनकी मांगे पूर्ण करने के हक में सहमति जाता रही है।
इसलिए किसी भी शिक्षामित्र भाई-बहन को हताश और निराश होने की आवश्यकता नहीं है जल्द ही सभी मांगों को पूर्ण करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों के भविष्य को उज्जवल करने के लिए घोषणा करेगी। इस दौरान दर्जनों की संख्या में मौजूद शिक्षामित्रों ने जब यह बातें सुनी तो उनके चेहरे पर खुशी छा गई। इस मौके पर ब्लॉक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार, ब्लॉक महामंत्री कंचन यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष कन्याकुमारी, सत्येंद्र कुमार यादव सह कोषाध्यक्ष तोताराम उपाध्यक्ष, राजेंद्र कुमार शह संरक्षक, विमल सचिव सहित दर्जनों शिक्षामित्र उपस्थित रहे।