मलिहाबाद, लखनऊ। शनिवार को मलिहाबाद के महमूदनगर ग्राउंड में सांसद खेल स्पर्धा के तहत क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के नेतृत्व में महमूदनगर खेल मैदान में 800 मीटर, 400 मीटर, 200 मीटर, 100 मीटर की दौड़ एवं लंबी कूद, कबड्डी, खो खो, टेनिस बॉल क्रिकेट, योगासन स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया। जिसमे बढ़ चढ़कर युवाओं युवतियों ने प्रतिभाग लिया। सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं और महिलाओं की रुचि बढ़ाना, उन्हें और अधिक प्रतिभावान बनाना है।
इससे आगे चलकर युवाओं, युवतियों और महिलाओं को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सकेगा। इसी क्रम मे मलिहाबाद के महमूदनगर ग्राउंड में इन खेलों का शुभारंभ हुआ। जिसमे हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ रही। जिन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। प्रतियोगिता में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर सांसद खेल स्पर्धा के तहत ही मलिहाबाद के प्रधानों और बीडीसी की टीमों के टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का भी शुभारंभ हुआ। यह टूर्नामेंट 15 फरवरी तक चलेगा और इसका फाइनल मैच 15 फरवरी को खेला जाएगा।खेलों में खेल कूद प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथमस्थान विजय कुमार, 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम सुनैना, 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान उमाकांत, बालिका वर्ग प्रथम स्थान सोहनी रावत। 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान उमाकांत ,400 मीटर बालिका दौड़ में प्रथम स्थान नैना, 800 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान अनुज, 800 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम स्थान नैना ,कबड्डी बालिका वर्ग में जी एम एस नविपनाह विजेता एवम् मिर्जागंज उपविजेता रही।
लंबी कूद पुरष वर्ग प्रथम स्थान आदित्य। कबड्डी सीनियर पुरुष खड़ता एकेडमी विजेता एवम् आरवीआईसी खडता उपविजेता रहा।इस अवसर पर मलिहाबाद विधायक जय देवी कौशल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा विकास किशोर, ब्लॉक प्रमुख निर्मल वर्मा प्रतिनिधि मीनू वर्मा, रामकुमार राही , प्रधान संघ अध्यक्ष अखिलेश सिंह अंजू, श्यामलाल तूफानी, राजेंद्र लहरी, अमरेश मौर्य,जितेंद्र शुक्ला, प्रमोद पाठक,अरुण प्रताप सिंह बंटी नेकपाल यादव भाजपा के रहीमाबाद मंडल अध्यक्ष आदि हजारों लोग उपस्थित रहे।