न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा सकुर्लर-9 दिनांक 09 फरवरी, 2024 जारी किया गया है जिसमें हज-2024 के चयनित हज यात्रियों को अपनी प्रथम किस्त रु 81,800/-जमा करने की तिथि 09 फरवरी, 2024 से बढ़ाकर 15 फरवरी, 2024 कर दी गयी है। रु 81,800/-की पे-इन-स्लिप/ऑनलाइन रसीद, मूल अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट मेडिकल एण्ड फिटनेस सर्टिफिकेट, हज आवेदन फार्म व घोषणा पत्र उ0प्र0 राज्य हज समिति में जमा करने की अन्तिम तिथि 19 फरवरी, 2024 निर्धारित की गयी है। बैंक रेफरेंस नम्बर प्रत्येक कवर हेड के मोबाइल नम्बर पर एस.एम.एस द्वारा भेजा गया है। प्रत्येक कवर के लॉग-इन आई0डी पर आवेदन फार्म, डाउनलोड करने की सुविधा दी गयी है। मेडिकल एण्ड फिटनेस सर्टिफिकेट, पे-इन-स्लिप आदि वेबसाइट पर डाउनलोड की सुविधा उपलब्ध है।
यह जानकारी आज यहां उ0प्र0 राज्य हज कमेटी के सचिव/कार्यपालक अधिकारी एस0पी0 तिवारी ने दी। उन्हांने बताया कि चयनित हज यात्रियों को धनराशि ऑनलाइन अपने लॉग-इन आई0डी0 से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग यू0पी0आई के माध्यम से जमा करने की सुविधा दी गयी है। धनराशि हज कमेटी आफ इण्डिया के स्टेट बैंक आफ इण्डिया व यूनियन बैंक आफ इण्डिया के खाते में भी जमा कर सकते हैं, जिसमें प्रत्येक कवर को जारी बैंक रेफरेंस नम्बर अंकित करना होगा। मेडिकल एण्ड फिटनेस सर्टिफिकेट सरकारी एलोपैथिक पद्धति के चिकित्सक द्वारा मान्य होगा। इस सम्बन्ध में समस्त जनपदों के ज़िलाधिकारी, ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को हज यात्रियों को ज़िला स्तर पर ही सुविधा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। अन्य किस्तें हवाई जहाज का किराया निर्धारित होने पर सूचित किया जायेगा। हज यात्रियों को अपने प्रपत्र डाक अथवा दस्ती उ0प्र0 राज्य हज समिति के पते मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजनीनगर, लखनऊ पर भेजना/जमा कराना होगा।
घरेलू विवाद में दो भाइयों में अपास चले लाठी डंडा
abhinavprabhatnews
द्वितीय वार्षिक विजई भव: खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
abhinavprabhatnews