December 23, 2024 7:18 pm

राजकीय आईटीआई के रोजगार मेले में 205 युवाओं को मिला रोजगार

न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ: 31 जनवरी, 2024 राजकीय आई0टी0आई0, अलीगंज, लखनऊ में शिशिक्षु/रोजगार मेले का उद्घाटन राज कुमार यादव प्रधानाचार्य ने किया एवं अपने सम्बोधन में अभ्यर्थियों को कम्पनियों में मेहनत एवं लगन से काम करने के लिए प्रेरित किया।एम0 ए0 खाँ ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि मेले में आमंत्रित 12 कम्पनियों में कुल 205 अभ्यर्थियों को रूपये 10,000 से 27,000 प्रतिमाह के वेतन एवं अन्य सुविधाएं जैसे उपस्थिति पुरस्कार एवं फ्री कैन्टीन की सुविधा के साथ जॉब के आफर दिये गये।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List