December 23, 2024 11:24 pm

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने वर्चुअली किया उदघाटन

न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। आयकर अपीलीय अधिकरण भवन का लखनऊ में वर्चुअली उदघाटन करते हुए केंद्रीय विधि और न्याय (स्वतंत्र प्रभार), संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री,भारत सरकार अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आईटीएटी सभी ट्रिब्यूनल की मदर ट्रिब्यूनल है। जिस तरह से अधिकरण लोगों के विवादों का निस्तारण करता है यह इज ऑफ लिविंग का सबसे बड़ा उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि विवाद से विश्वास स्कीम 2020 के अंतर्गत करदाताओं के विवादित करों की राशि का भुगतान से संबंधित मामलों का आईटीएटी ने अच्छे से निपटारा किया। मेघवाल ने कहा कि कोविड के दौरान आईटीएटी ने ई-हिअरिंग, फेसलेसअसेसमेंट से लोगों के जीवन को आसान बनाया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जापान और जर्मनी को पीछे करके भारत शीघ्र तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

आयकर अपीलीय अधिकरण के अध्यक्ष जस्टिस श्री सी. वी. भडंग ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जयपुर, बैंगलोर और कटक के बाद आयकर अपीलीय अधिकरण को चौथा भवन लखनऊ में मिला है। उन्होंने कहा कि आईटीएटी में लंबित मामलों की संख्या कम और निस्तारित किए गए केसों की संख्या बढ़ती जा रही है। जी. एस. पन्नू, उपाध्यक्ष, आयकर अपीलीय अधिकरण, (दिल्ली और अहमदाबाद क्षेत्र) और शक्तिजीत डे, उपाध्यक्ष, आयकर अपीलीय अधिकरण, (लखनऊ और पुणे क्षेत्र) भी समारोह में उपस्थित रहे ।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List