December 25, 2024 12:24 pm

रिजर्व पुलिस लाइन में भव्य परेड का हुवा आयोजन जिलाधिकारी बहराइच ने किया ध्वजारोहण व परेड की ली सलामी

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी)बहराइच। 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जनपद बहराइच के रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में पुलिस द्वारा भव्य परेड का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बहराइच श्रीमती मोनिका रानी द्वारा ध्वज फहराकर भव्य परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया ।प्रथम कमाण्डर क्षेत्राधिकारी लाइन हीरालाल कनौजिया, द्वितीय कमाण्डर प्रतिसार निरीक्षक भुवनेश्वर सिंह, तृतीय कमाण्डर उ0नि0 कुलदीप कुमार की अगुवाई में मार्च पास्ट कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गई । तत्पश्चात नागरिक पुलिस व पीआरडी परेड, एन0सी0सी0, मोटर साइकिल दस्ता, एण्टी रोमियो दस्ता, फील्ड यूनिट दस्ता, अग्निशमन पुलिस दस्ता, रेडियो शाखा दस्ता, डायल 112 दस्ता, अत्याधुनिक/ साइबर क्राइम दस्ता, एस0ओ0जी0/ स्वाट टीम दस्ता, क्यू0आर0टी0 दस्ता, दंगा नियंत्रण दस्ता, यातायात दस्ता, एम्बुलेन्स द्वारा मार्च पास्ट व हर्ष फायरिंग कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा सभी को संविधान की शपथ दिलाई गई तथा मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बहराइच श्रीमती मोनिका रानी के सम्बोधन के उपरांत पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बहराइच को स्मृति चिह्न भेंट किया गया तथा पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य/सेवा/ सराहनीय कार्य हेतु प्रशंसा चिन्ह/प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया । मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बहराइच द्वारा जनपदीय पुलिस के किए गए भव्य परेड की प्रशंसा व सराहना करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई एवं जनपदीय पुलिस की कानून-व्यवस्था सहित मानवीय सरोकार व सहायतार्थ किये जा रहे विभिन्न कार्यों की सराहना की गयी तथा लोगों से सामाजिक कार्यों व दायित्वों में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री रामानन्द कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी लाइन हीरालाल कनौजिया, क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया, क्षेत्राधिकारी पयागपुर आनंद कुमार राय, क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रुपेन्द्र कुमार गौड़, क्षेत्राधिकारी नानपारा एव मिहींपुरवा राहुल पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी महसी अनिल कुमार सिंह व समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।

समस्त कार्यक्रम प्रतिसार निरीक्षक भुवनेश्वर सिंह द्वारा सुचारू रुप से संचालित कराया गया।पुरस्कृत हुए पुलिसकर्मियों में अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह व उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह तथा सभी प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी गयी। साथ ही जनपद में पुलिस विभाग को बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने वाले संभ्रान्त व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया। परेड के बाद विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा देशभक्ति व साहस से भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । इस अवसर पर जिला प्रशासन व पुलिस के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारीगण, गणमान्य व्यक्तियों सहित भारी संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहें ।

3
Default choosing

Did you like our plugin?