न्यूज़ ऑफ इण्डिया (एजेंसी) प्रयागराज। अयोध्या में राम प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर प्रयाग व्यापार मंडल के द्वारा राम शोभा यात्रा निकाली गई जो हीरा हलवाई सिविल लाइन चौराहे से प्रारंभ होकर हनुमान मंदिर जॉनसन गंज घंटाघर लोकनाथ चौराहा पहुंची जगह-जगह पर राम भक्तों का लोगों ने स्वागत किया उन्हें चाय कॉफी फल प्रसाद के रूप में दिया गया प्रयाग व्यापार मंडल के पदाधिकारी का फूल माला पहनकर स्वागत किया गया ।
झांकी को बड़ी शानदार तरीके से सजाया गया है इसकी लाइटिंग को देखकर राम भक्त मनमोहित हो गए जय श्री राम के जयकारे लगा रहे थे राम भक्त राम धुन पर थिरक रहे थे, बड़ी संख्या में प्रयाग व्यापार मंडल के शोभा यात्रा में शामिल हुए राणा चावला सोहेल अहमद अरुण केसरवानी अवंतिका टंडन पल्लवी अरोड़ा हिना खान व प्रयाग व्यापार मंडल के सभी इकाइयों के सदस्य शोभा यात्रा में शामिल हुए शहर वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।