December 25, 2024 11:48 am

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ नानपारा तहसील का सम्पूर्ण समाधान दिवस

न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेंसी) बहराइच। समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आज तहसील नानपारा में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम ने पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश, पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय व अन्य अधिकारियों के साथ आए हुए फरियादियों के समस्याओं की गंभीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए गए।


डीएम मोनिका रानी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों का पूरी संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करते हुए गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को त्वरित न्याय दिलाते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शासकीय योजनाओं से आच्छादित कर मुख्यमंत्री के निर्देशों को अमलीजामा पहनाया जाय। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए राज कुमार, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, डीसीओ आनन्द शुक्ला, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, एडी फिश डॉ. जितेन्द्र, डीपीओ राज कपूर, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण रमा शंकर व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी, तहसीलदार प्रद्युम्न पटेल, बीडीओ, बीईओ, सीडीपीओ व थानाध्यक्षगण मौजूद रहे।


उल्लेखनीय है कि तहसील नानपारा में सम्पन्न हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में 56 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 20 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसी प्रकार अन्य तहसीलों महसी में प्राप्त 21 में 03, सदर बहराइच में प्राप्त 21 में 02, कैसरगंज में प्राप्त 75 में 02, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 10 में 01 तथा पयागपुर में प्राप्त 56 में 06 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।

3
Default choosing

Did you like our plugin?