मलिहाबाद लखनऊ । राजधानी लखनऊ से लखनऊ हरदोई रोड पर नाला न बनने की वजह से रहीमाबाद के ग्रामीण व दुकानदार बेहद परेशान है। नाला जल्द बनाए जाने की मांग कई बार दुकानदार व ग्रामीण कर चुके हैं लेकिन उस पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।लखनऊ हरदोई निर्माणाधीन हाईवे का काम चल रहा है। इसी कड़ी में रहीमाबाद में पहले से बना नाला तोड़कर नया नाला निर्माण कार्य करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी।
लेकिन नाला तोड़ने के बाद अभी तक नए नाले का निर्माण शुरू नहीं किया गया है। रहीमाबाद थाने के पास नाले का पानी काफी भरा हुआ है और वहीं भूमिगत 33 हजार हाई वोल्टेज लाइन भी पानी में पड़ी हुई है। दुकानदार ग्रामीण काफी परेशान है। दुकानदार और ग्रामीणों का कहना है कि हाई वोल्टेज लाइन से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने बताया कि कई बार नाला जल्द बनाए जाने की मांग कर चुके हैं लेकिन एन एच आई के जिम्मेदार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
रिपोर्ट- रामू गौतम