December 24, 2024 8:22 am

आयुष मंत्री नेे जनपद गाजीपुर में शहीद स्मारक महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को किया स्मार्ट फोन का वितरण

न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एमओएस) डा0 दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ गुरूवार को गाजीपुर जनपद पहुंचकर वहां शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय, यूसुफपुर मुहम्मदाबाद, गाजीपुर में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत कालेज के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस स्मार्ट फोन के उपयोग से वे अपने शिक्षा में नई तकनीकी की जानकारी प्राप्त कर सकेगें। सभी छात्र-छात्राएं स्मार्ट फोन के उपयोग से अपने ज्ञान को आगे बढ़ाएं। आयुष मंत्री ने कहा कि कोरोना के समय में भी शिक्षकों द्वारा स्मार्ट फोन के माध्यम से घर से ही छात्र-छात्राओं को शिक्षा दी गयी। उन्होंने स्मार्ट फोन पाने वाले विद्यार्थियों से कहा कि वे जिस क्षेत्र में भी अध्यनरत हैं, उसमें इसके जरिए नई तकनीकी जानकारी प्राप्त करें तथा इसका लाभ उठाएं।

उन्होंने सभी छात्र-छात्राओें को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डा0 दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने इस अवसर पर महाविद्यालय में नवनिर्मित प्राचार्य कक्ष का लोकार्पण भी किया।इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य, डा० एम.एस. पाण्डेय सहित क्षेत्रीय गणमान्य लोग सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List