मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद चौराहे पर सोमवार को कड़ाके की ठंड के चलते एक मवेशी सांड को आग सेकते देखा जा रहा था बतादे की इस कड़ाके की ठंड से राहत पाने के लिये इंसान तो इंसान मवेशी भी है परेशान लखनऊ सहित अन्य जिलो में भी कड़ाके की ठंड होने के साथ ही शीतलहर चल रही है, इसलिए 10 दिनों से लगातार सुबह के समय घनघोर कोहरा हो रहा है। स्थिति यह है कि सामने सड़क पर चलने वाले वाहन तक दिखाई नहीं दे रहे। आम जनमानस के साथ साथ मवेशी भी इस ठंड से परेशान हैं और इंसानों के साथ वह भी आग के पास खड़े होकर अपनी ठंड को दूर कर रहे हैं।
जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है। ठंड से बचने के लिए मवेशी भी आग का सहारा ले रहे हैं। सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे रहीमाबाद चौराहे पर स्थित औरास रोड मोड़ पर बस स्टैंड के पास इसी तरह का एक नजारा देखा गया, जब दोपहर वहा पर कुछ लोग आग सेंक रहे थे, इसी दौरान एक आवारा सांड कांपते हुए आग के पास पहुंच गया और वहीं खड़ा हो गया लोगो ने सांड को देख आग से दूर जा खड़े हुए लेकिन कुछ देर बाद लोग उसके पास आए और सांड के साथ साथ लोगो ने भी हाथ सेकना चालूकर दिया और सांड आग की गर्मी पाने के लिये काफ़ी देर तक लोगो के साथ आग के किनारे खड़ा रहा।