December 23, 2024 9:22 am

समाजवादी पार्टी महानगर की बैठक में कार्यकर्ताओं को दिये गए जीत के मंत्र

न्यूज़ ऑफ इण्डिया( एजेंसी ) प्रयागराज। समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व उपाध्यक्ष मोईन हबीबी के संचालन में बैठक में कार्यकर्ताओं को बूथ की मजबूती के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जीत का मंत्र दिया गया। इफ्तेखार हुसैन ने कहा अगर हमारा बूथ मज़बूत होगा तो हम आगामी लोकसभा चुनाव में फिरक़ा परस्त ताक़तो को धूल चटाने से हमें कोई रोक नहीं सकता। बैठक में कार्यकर्ताओं को तीनों विधान सभा अध्यक्षों को एक हफ्ते में बूथ स्तर पर लोगों को जोड़ने के साथ नगर कार्यालय पर सूची उपलब्ध कराने को कहा गया।वहीं प्रत्येक विधान सभा में नगर कमेटी के पदाधिकारियों को विधानसभा अध्यक्षो को सहयोग करने को निर्देशित किया गया।बैठक में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन , अमरनाथ मौर्य , महेंद्र निषाद ,राजेश गुप्ता , मोईन हबीबी , हरीशचंद्र श्रीवास्तव , मोहम्मद अज़हर ,भोला पाल ,पंकज साहू ,रवि गुप्ता ,ओ पी यादव , मृत्युंजय पाण्डेय ,सुधीर निषाद , यूसुफ अंसारी ,जयभारत प्रताप , प्रवीण केसरवानी , सैय्यद आसिफ हुसैन ,जीतराज जितेन्द्र , सैय्यद मोहम्मद हामिद ,सेऊद अहमद आदि शामिल रहे।

3
Default choosing

Did you like our plugin?