न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेन्सी) लखनऊ।प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि 16 जनवरी, 2024 को राजकीय आई0टी0आई0 अलीगंज, लखनऊ में पेप्सिको इण्डिया होल्डिंग प्रा0 लि0, मथुरा द्वारा कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जाएगा जिसकी शैक्षिक योग्यता आई0टी0आई0 (फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिष्ट, मैकेनिक मोटर व्हीकल, टर्रनर, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, इंस्ट्रूमेन्ट मैकेनिक) से पास हो तथा आयु-सीमा 18 से 30 वर्ष है।
महिला अभ्यर्थियों का 150 पदों पर चयन किया जाएगा तथा जिसकी सैलेरी रुपये 15000 से 25000 प्रतिमाह अनुभव के आधार पर दी जाएगी यह नौकरी परमानेन्ट है तथा जॉब लोकेशन मथुरा उ0प्र0 है।एम0 ए0 खाँ ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट ऑफिसर ने बताया कि कैम्पस ड्राइव में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक महिला अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र एवं छाया प्रतियों के साथ 16 जनवरी, 2024 को प्रातः 10 बजे उपस्थित हो सकते है तथा इसमें केवल महिला अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकती है। पुरुष अभ्यर्थी कैम्पस ड्राइव में न आए।