न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेन्सी) लखनऊ। प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत जनपद गोरखपुर में 02 कार्यों हेतु 145.66 लाख रुपये अवमुक्त किये हैं। अवमुक्त की गयी धनराशि जिलाधिकारी, गोरखपुर के निवर्तन पर रखी गयी है।
नियोजन विकास ने इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी कर दिये हैं। आदेशानाुसार गोरखपुर के मुहल्ला नरिया टोला प्रथम की आन्तरिक गलियों में नाली का निर्माण कार्य किये जाने हेतु 59.06 लाख रुपये तथा जंगल बहादुर गली-2 में सावित्री स्कूल से सहाई आदि एवं खेखपुरवां तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य हेतु 86.60 लाख रुपये अवमुक्त किये गये हैं।