न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेन्सी)लखनऊ। प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में बुन्देलखण्ड विकास निधि के अंतर्गत जनपद जालौन की 05 परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु 612.78 लाख रुपये अवमुक्त किये हैं। अवमुक्त की गई धनराशि मुख्य विकास अधिकारी, जालौन के निवर्तन पर रखी गयी है।नियोजन विभाग ने इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी कर दिये हैं। आदेशानुसार जालौन के करथरा से सैदनगर सम्पर्क के निर्माण कार्य हेतु 134.25 लाख रुपये, गोपालपुर से गढ़ा सम्पर्क मार्ग हेतु 103.57 लाख रुपये, सिकरी राजा से हिडोखरा सम्पर्क मार्ग हेतु 215 लाख रुपये, जालौन उरई मार्ग से छोलापुर सम्पर्क मार्ग हेतु 70 लाख रुपये एवं अकोढ़ी से ईमिलिया बुजुर्ग तक सम्पर्क मार्ग के निर्माण कार्य हेतु 89.96 लाख रुपये अवमुक्त किये गये हैं।