January 14, 2025 8:51 pm

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ईवीएम मशीन का किया गया प्रर्दशन

मलिहाबाद। लखनऊ राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद तहसील में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ईवीएम मशीन का प्रदर्शन किया गया। चुनाव के दौरान अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें ,उसके प्रचार प्रसार व मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बुधवार को तहसील मलिहाबाद परिषर में उपजिलाधिकारी मीनाक्षी पांडेय के नेतृत्व में ईवीएम वीवीपैट मशीन का डेमो लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया। मतदाताओं को मशीन के द्वारा मतदान करने का तरीका भी सिखाया गया।इस डेमो में मतदाताओं ने डेमो वोट डालकर चेक किया और बताया कि हम लोगों ने जिस नंबर पर वोट किया उसी की पर्ची निकली।चुनाव प्रक्रिया मे प्रत्येक मत का महत्वपूर्ण स्थान होता है। इसलिए चुनाव आयोग ने कोशिश की है कि आम चुनाव से पहले हर पोलिंग बूथ में डेमो देकर यह सुनिश्चित किया जाए कि मतदाताओं के मन में कोई भ्रम की स्थिति न हो और मतदान निष्पक्ष और पारदर्शी रहे।निर्वाचन आयोग के आदेश अनुसार मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया व प्रशिक्षण दिया गया मौके पर जाकर ग्राम प्रधान सतीश गोस्वामी व अन्य प्रधानो ने भी प्रशिक्षण किया।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

सहकारिता मंत्री रिमोट पायलट ट्रेनिंग आर्गेनाइजेशन का उद्घाटन, टेबलेट वितरण कार्यक्रम, विशिष्ट ड्रोन प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम बैच का शुभारम्भ तथा आई0सी0सी0एम0आर0टी0 के जीणोद्वार का शिलान्यास करेंगे कल

Profile Creation Sites List