न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेन्सी) लखनऊ। प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत राजकीय आईटीआई अलीगंज, लखनऊ में मारूति सुजुकी इण्डिया लि0, गुड़गांव द्वारा कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन सत्यकान्त, संयुक्त निदेशक, लखनऊ मण्डल, लखनऊ के द्वारा किया गया तथा आये दिन रोजगार मेले आयोजित करने के लिए अलींगज संस्थान के प्रधानाचार्य एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी की प्रशंसा की। एम0 ए0 खाँ ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि कैम्पस ड्राइव में लगभग 1200 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनका कम्पनी द्वारा लिखित परीक्षा एवं डाक्यूमेन्ट वेरिफिकेशन किया गया। लिखित परीक्षा एवं डाक्यूमेन्ट वेरिफिकेशन में पाये गये पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आज 11 जनवरी 2024 को लिया जायेगा।
ये भी पढ़ें
सरकार हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने का कार्य कर रहीं है- केशव प्रसाद मौर्य