मलिहाबाद/लखनऊ।श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मे श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व पजित अक्षत कलश यात्रा का कार्यक्रम चल रहा है। सोमवार को मलिहाबाद मे बाबामरिजहाल लखनऊ हरदोई रोड से इस कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता डा0 पुष्पेन्द्र पासी यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डा0 पुष्पेन्द्र पासी ने कहा श्रीराम मंदिर निर्माण होने से प्रत्येक सनातनी व्यक्ति को ऊर्जा मिल रही है। इस मौके पर प्रत्येक विधानसभा मे निमन्त्रण स्वरूप यह पूजित अक्षत घर घर भेजे जा रहे है साथ ही मंदिर मे बनने वाले महाप्रसाद के लिये प्रत्येक सनातनी घर से एक एक मुट्ठी चावल एकत्र किया जा रहा है। लान से शुरू हुयी यात्रा की अगुवाई हाथों मे कलश लोग कर चल रही सैकडों माताओं ने किया। मलिहाबाद चौराहा, डाकघर तिराहा,गुन्नी का चौराहा होते हुये यह यात्रा बुढिया का शिवालय गल्लामंडी मे समाप्त हुयी। यात्रा मे श्री गोपेश्वर गौशाला के उमाकांत गुप्ता,विश्व हिन्दू परिषद के भूपेन्द्र अर्कवंशी,सहकारी समिति के चेयरमैन प्र0 पंकज गुप्ता, व्यापार मण्डल अध्यक्ष आशीष गुप्ता, पूर्व सभासद नरेन्द्र यादव काटू पतंजलि योग पीठ के रूपेश मिश्रा,मण्डल महामंत्री आशीष द्विवेदी, उपाध्यक्ष प्रमोद पाठक,राजेश लोधी समेत तमाम कार्यकर्ता एवं सैकडों स्थानीय लोग मौजूद रहे। यात्रा के पीछे वाहनों की लम्बी कतारें चलती रहीं।
ये भी पढ़ें
उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत् प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, मुद्रा लोन के चेक किए वितरित