न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेन्सी) लखनऊ। प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में विकास निधि के अंतर्गत जनपद सोनभद्र की एक परियोजना के क्रियान्वयन हेतु 71.95 लाख रूपये अवमुक्त किये हैं। अवमुक्त की गई धनराशि मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र के निवर्तन पर रखी गयी है।नियोजन विभाग ने इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी कर दिये हैं। आदेशानुसार यह धनराशि सोनभद्र के किरविल आरंगपानी मार्ग किमी0-7 से बायें पू0मा0वि0 आरंगपानी होते हुए पंचायत भवन आरंगपानी तक सम्पर्क मार्ग के निर्माण कार्य हेतु अवमुक्त की गयी है।