न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेन्सी) लखनऊ। निदेशक सूचना शिशिर ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ0प्र0 के पं0 दीनदयाल उपाध्याय सभागार में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के विदाई समारोह एवं नव वर्ष-2024 मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नव वर्ष 2024 की बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक अपने-अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करें, टीम भावना के साथ कार्य करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे कि आमजन योजनाओं से लाभान्वित हो सके।
उन्होंने सेवानिवृत्त सभी कार्मिकों के बेहतर स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की और यह भी कहा कि भविष्य में भी विभाग आपके हितों का ध्यान रखेगा।इस अवसर पर अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी ने सेवानिवृत्त कार्मिकों को स्वस्थ रहने एवं दीर्घायु जीवन की कामना की तथा सभी कार्मिकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।आज विदाई समारोह में सेवानिवृत्त प्रमोद कुमार दुबे लेखाकार, खलील अहमद ब्रोमाइट प्रिंटर, शिशिल डैनियल फर्राश तथा अनुसेवक संतोष कुमार, दया जोशी को विदाई दी गयी।इस अवसर पर उप निदेशक प्रभात शुक्ला, ललित मोहन, सेवानिवृत्त कुमकुम शर्मा,सहायक निदेशक सतीश भारती,जितेन्द्र प्रताप सिंह, मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कपिल सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें
काला कानून वापसी तक जारी रहेगी हड़ताल- डॉ कमल उसरी