December 25, 2024 9:50 am

लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने नये वर्ष के उपलक्ष्य में बाराबंकी की जनता को दिया सड़क का उपहार

न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने जनपद बाराबंकी के विधानसभा क्षेत्र कुर्सी के अन्तर्गत टिकैतगंज-बजगहनी सीतापुर बार्डर मार्ग (अन्य जिला मार्ग) लम्बाई 11.00 किमी० के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु 3234.82 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह मार्ग जनपद बाराबंकी तहसील फतेहपुर विकास खण्ड-निन्दूरा के अत्यन्त पिछडे भाग को जिला मुख्यालय बाराबंकी व जनपद लखनऊ को जोडने वाला अत्यन्त महत्वपूर्ण अन्य जिला मार्ग है।

मार्ग की वर्तमान चौड़ाई 3.75 मीटर है जिसे 7.00 मीटर तक चौड़ीकरण एंव सुदृढ़ीकरण किया जायेगा, मार्ग के उक्त भाग (किमी0 01 से 11) के चौडीकरण हो जाने के पश्चात क्षेत्रीय जनता का ब्लॉक, तहसील व जिला मुख्यालय बाराबंकी का आवागमन तथा दैनिक आवश्यकताओं (स्कूल, अस्पताल, न्यायालय एवं मण्डी / बाजार) की पहुंच हेतु मुख्य मार्ग है। इस मार्ग पर विकास खण्ड निन्दूरा का एक मात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुंघटेर, थाना घुंघटेर एवं 2 राजकीय इण्टर कालेज स्थित हैं। यह कृषि प्रधान क्षेत्र है, यहां पर आलू, पिपरमेन्ट व धान की अधिक पैदावार होती है। इस मार्ग के चौडीकरण एवं सुदृढीकरण हो जाने से लखनऊ-कुर्सी-महमूदाबाद राज्यमार्ग (एस0एच0-0172) वाया एम०डी०आर०-90सी द्वारा सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ- सीतापुर-दिल्ली एन0एच0-24 से जुड़ जाएगा।

यह मार्ग कम चौड़ा होने के कारण भारी वाहनो के गुजरते समय दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती थी। उल्लेखनीय है कि इस मार्ग के चौड़ीकरण हो जाने से क्षेत्रीय आम जनमानस को काफी सुविधा होगी एवं लखनऊ जाने हेतु लगभग 10 किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी। इस मार्ग के चौड़ीकरण हो जाने से उत्तर प्रदेश के जनपद-बाराबंकी विकास खण्ड-निन्दूरा में पड़ने वाले बाबागंज, घुंघटेर, धौरहरा, बजगहनी बाजार, खुज्जी, महाभारत कालीन धन्नागतीर्थ, निन्दूरा एवं तहसील फतेहपुर, डाण्डेतल्ला मन्दिर आदि लगभग 25 से 30 राजस्व ग्रामों के लगभग 155000 क्षेत्रीय जनता को मार्ग के चौड़ीकरण एंव सुदृढ़ीकरण हो जाने से सुगम यातायात हेतु मार्ग उपलब्ध हो जायेगा एवं क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा।

ये भी पढ़ें

मुख्यमंत्री ने लखनऊ, आगरा और कानपुर मेट्रो रेल परियोजनाओं की समीक्षा की

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List