December 24, 2024 10:40 pm

69000 शिक्षक भर्ती मामले में भूख हड़ताल पर बैठे तीन अभ्यर्थी बीमार, किए गए अस्पताल में भर्ती

लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में हुई विसंगति को दूर किये जाने के बाद भी नियुक्ति पाने से वंचित अभ्यर्थी भूख हड़ताल पर है। जिनमें से रविवार सुबह तीन अभ्यर्थी बृजभान पटेल, हर्ष पटेल, कुलदीप शर्मा, की तबीयत बिगड़ गई। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। हर्ष पटेल की तबीयत ज्यादा खराब बताई जा रही है। बता दें कि नियुक्ति की मांग कर रहे अभ्यर्थियों की भूख हड़ताल का रविवार को सातवां दिन है। सुबह तीन अभ्यर्थियों को कमजोरी के कारण चक्कर आने लगा तीनों को चलने फिरने ने समस्या हो रही हैं। धरना स्थल ईको गार्डन में मौजूद उनके अन्य साथियों ने एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें लोक बंधु अस्पताल में भर्ती करया हैं। सभी उपचाराधीन हैं। अन्य दो अभ्यर्थी अभी भी भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

ये भी पढ़ें

नाका हिंडोला स्थित ऐतिहासिक गुरूद्वारा में सिमरन साधना परिवार के बच्चों ने शबद कीर्तन

3
Default choosing

Did you like our plugin?